ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

हल्द्वानी। कौशल विकास योजनाओं में भ्रष्टाचार होने का आरोप लगाते हुए स्वराज सेवा दल ने पूरे मामले की सीबीआई जांच किए जाने की मांग की।

निदेशक कौशल विकास को ज्ञापन सोपते हुए भ्रष्टाचार पर कठोर कार्रवाई के लिए सीबीआई जांच कराने का ज्ञापन सौंपा।

इस दौरान ज्ञापन देने आए प्रदर्शनकारियों का कहना था कि स्वरोजगार और स्वावलंबी बनाए जाने सहित कौशल विकास की कई योजनाओं में करोड़ों रुपए का भ्रष्टाचार हुआ है।

यह भी पढ़ें :  उच्च न्यायालय में पेयजल योजनाओं में हुई भारी अनियमितताओं को लेकर दायर जनहित याचिका पर सुनवाई

जिस पर वह सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं वहीं निर्देशक कौशल विकास संजय खेतवाल में बताया कि संबंधित मामले में पूर्व में न्यायालय में वाद चल रहा है और इस संबंध में ज्ञापन देने आए लोगों को भी अवगत कराया गया है।

error: Content is protected !!