ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

गुरूनानकपुरा, हल्द्वानी निवासी जगमीत सिह आनंद ने भाजपा आलाकमान के समक्ष मेयर पद के लिए दावेदारी की पेश 

जगमीत सिह आनंद ने पार्टी परवेक्षक को पत्र लिखकर लिखकर मेयर का चुनाव लड़ने कीइच्छा जताई है

सविनय निवेदन इस प्रकार है कि प्रार्थी गुरूनानकपुरा, हल्द्वानी, जिला नैनीताल (उत्तराखण्ड) का निवासी है तथा वर्ष 2012 से भाजपा में सक्रिय कार्यकर्ता के रूप में कार्य कर रहा है तथा प्रार्थी द्वारा पार्टी के अनुशासन व निर्देशों के अनुरूप कार्य भी किया गया। प्रार्थी सामाजिक कार्यों से जुड़ा हुआ है तथा समय-समय पर गरीब व असहायों, व्यापारी वर्ग की आवाज को उठाता आया है, तथा वर्तमान में हिन्दू जागरण मंच का सह संयोजक, हल्द्वानी महानगर व सिख संगत (अपनी धरोहर) का प्रदेश सह संयोजक है।

महोदय, प्रार्थी मेयर (महापौर) पद हेतु अपनी दावेदारी प्रस्तुत कर रहा है। प्रार्थी को जनहित व सामाजिक कार्यों का अच्छा अनुभव भी है, चूंकि प्रार्थी स्वयं इस वर्ग से जुड़ा व्यक्ति है तथा ओ.बी.सी. श्रेणी की सामाजिक, आर्थिक स्थिति से भली प्रकार वाकिफ है व उनके हित में कार्य करना चाहता है व समाज हित में पूर्ण निष्ठा से कार्य करने को तत्पर है, जो कि प्रार्थी को पद प्राप्त होने के पश्चात प्रार्थी और अधिक रूप से पार्टी का विस्तार कर पायेगा।

महोदय, मुझे आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि आप मेरे इस अनुरोध को स्वीकार कर तथा मेरे द्वारा समाज हित में किये गये कार्यों, अनुभव व योग्यता के आधार पर एक अवसर प्रदान करने की कृपा करेंगे। महोदय प्रार्थी आपको विश्वास दिलाता है कि यदि प्रार्थी को हल्द्वानी क्षेत्र से ‘मेयर’ हेतु उम्मीदरवार बनाकर भाजपा से टिकट दिया जाता है तो प्रार्थी भाजपा का परचम लहराने में कोई कसर नहीं छोड़ेगा। प्रार्थी अपना बायोडाटा इस प्रार्थना पत्र के साथ प्रस्तुत कर रहा है।

अतः महोदय से सादर निवेदन है कि प्रार्थी के प्रार्थना पत्र व बायोडाटा पर विचार कर प्रार्थी को भारतीय जनता पार्टी के टिकट से मेयर (महापौर) प्रत्याशी बनाये जाने की कृपा करेंगे।

प्रार्थी

जगमीत सिह आनंद

पुत्र स्व० श्री कृपाल सिंह

निवासी- गुरुनानकपुरा, हल्द्वानी

जिला नैनीताल

यह भी पढ़ें :  अब रसोई गैस सिलिंडर की डिलीवरी को कोड जरूरी
error: Content is protected !!