ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

नैनीताल जिले में मोटर मार्ग होने पर बीमार, बुजुर्गों व अन्य को डोली में लादकर कई किलोमीटर पैदल लेकर जाने को मजबूर ग्रामीण

बीमार, बुजुर्गों व अन्य को डोली में कई किमी पैदल लेकर हल्द्वानी अस्पतालों में लाने को मजबूर ग्रामीण

रिपोर्टर गुड्डू सिंह ठठोला

नैनीताल। जिले में अभी भी बीमार, बुजुर्गों व अन्य को डोली में लादकर कई किलोमीटर पैदल लेकर निकटवर्तीय मोटर मार्ग तक लाने की समस्या देखने को मिल रही हैं।

ताजा मामला बबियाड तोक बिरसिंग्या गांव का है, जहां के ग्रामीण एक बीमार वृद्ध महिला को खड़ी चढ़ाई में कंधों पर लादकर मोटर मार्ग तक लाए। किसी ग्रामीण ने इसका वीडियो बनाकर वाइरल कर दिया।

यह भी पढ़ें :  नैनीताल : आर्ट ऑफ लिविंग के हैप्पीनेस वूमेंस ने बच्चों और बुजुर्गों को वितरित किए गर्म कंबल और स्वेटर

नैनीताल जिले के दूरस्त बबियाड स्थित बिरसिंग्या गांव में मोटर मार्ग नहीं होने के कारण मरीजों, बुजुर्गों, गर्भवती महिलाओं, बच्चों व जरूरतमंदों को मुख्य सड़क तक पहुंचाने के लिए आज भी किसी के कंधों का सहारा लेना पड़ता है।

इन्हें डोलियों में बैठाकर कई किमी पैदल चलना पड़ता है। ये अव्यवस्था उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्रों में सड़क और स्वास्थ्य व्यवस्था की पोल खोलता है।

ग्रामीण, असहाय लोगों को डोली के सहारे मुख्य मोटर मार्ग तक लाते हैं। वहां से मोटर वाहन से मरीज को छोटीीीबीमारियों के लिए भी हल्द्वानी अस्पताल ले जाया जाता है।

ग्रामीणों की बेरोजगारी और पलायन के लिए, राज्य का ये कछुवा चाल विकास एक मुख्य कारण है।

error: Content is protected !!