ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

हल्द्वानी। राज्य में निकाय चुनाव की तैयारियाँ तेज हो गई हैं। सरकार द्वारा आरक्षण तय किए जाने के बाद बीजेपी प्रत्याशियों के चयन को लेकर मंथन के अंतिम दौर में पहुँच गई है।

उत्तराखंड में आगामी निकाय चुनाव की तैयारियों को लेकर राजनीतिक हलचल बढ़ गई है। सरकार द्वारा आरक्षण तय किए जाने के बाद, बीजेपी अब प्रत्याशियों के चयन पर जोर दे रही है।

बीजेपी के नैनीताल जिला अध्यक्ष, प्रताप बिष्ट ने बताया कि प्रत्याशियों के चयन को लेकर मंथन अंतिम दौर में पहुँच चुका है प्रताप बिष्ट ने कहा कि हमने आरक्षण को लेकर सरकार के फैसले का सम्मान किया है, और अब हम प्रत्याशियों के चयन की प्रक्रिया को अंतिम रूप दे रहे हैं।

कल पर्यवेक्षक उत्तराखंड का दौरा करेंगे, और सभी प्रत्याशियों के चयन पर रायशुमारी करेंगे। कुल 11 मेयर सीटों सहित सभी वार्डों के प्रत्याशियों का चयन बहुत सोच-समझ कर किया जा रहा है।

पर्यवेक्षकों के दौरे के बाद बीजेपी अपने उम्मीदवारों का ऐलान करने की योजना बना रही है। इस प्रक्रिया में कई वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता शामिल हैं, जो पार्टी के लिए बेहतर चुनावी परिणाम सुनिश्चित करने के लिए प्रयासरत हैं।

यह भी पढ़ें :  बहू ने प्रेमी के साथ मिलकर सांस को दी ऐसी खौफनाक मौत जानकर कांप जाएगा कलेजा, जानें पूरा मामला
error: Content is protected !!