ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

उत्तराखंड उच्च न्यायालय ने जिला पंचायत चुनाव नही कराए जाने व अध्यक्षों को प्रशासक नियुक्त करने पर हाईकोर्ट में चुनौती देती याचिका पर सुनवाई

रिपोर्टर गुड्डू सिंह ठठोला

नैनीताल। उत्तराखण्ड ने जिला पंचायत चुनाव नही कराए जाने व अध्यक्षों को प्रशासक नियुक्त करने पर हाईकोर्ट में चुनौती देती याचिका पर सुनवाई करते हुए राज्य सरकार से 14 दिनों के भीतर शपथपत्र दायर कर जिला पंचायत चुनाव का कार्यक्रम बताने को कहा है। मामले को सुनवाई के लिये 14 दिन बाद की तिथि नियत की है।
आपकों बता दे कि सुमन सिंह समेत अन्य ने उच्च न्यायालय में सरकार के 30 नवम्बर 2023 के नोटिफिकेशन को चुनौती दी है और सरकार के इस आदेश को निरस्त करने की मांग की है।

सुनवाई के दौरान अधिवक्ता ने कोर्ट को बताया कि 2011 में चीफ जस्टिस कोर्ट में ही उत्तराखण्ड सरकार के मुख्य सचिव ने अंडरटेकिंग दी है कि भविष्य में कभी भी जिला पंचायतों में प्रशासकों की नियुक्ति नहीं करेंगे।

अगर कहीं अपवाद या आपदा की स्थिति बनती है तो 1 या 2 ही नियुक्ति की जा सकती है..वहीं कोर्ट को बताया कि सुप्रीम कोर्ट के संवैधानिक पीठ के आदेश के खिलाफ राज्य सरकार ने जिला पंचायतों में प्रशासकों की नियुक्ति की है जो गलत है।

यह भी पढ़ें :  हल्द्वानी : मकर संक्रांति शोभायात्रा में हजारों लोगों शामिल, शानदार झांकियां ने मोहा मन

You missed

error: Content is protected !!