ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

भीमताल विधानसभा के ओखलकाड़ा में इन दोनों जंगली भालू का आतंक बना हुआ है, कही भालू ग्रामीणों के आजीविका के साधन घराटों को निशाना बना रहा है तो वहीं अब इंसानों पर भी हमले शरू हो गए हैं।

ताजा मामला  कौंता-पटरानी  का है जहा भालू ने बकरी चराने गये युवक पर हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया।

 कौंता-पटरानी निवास गणेश सिंह पुत्र हिम्मत सिंह पर भालू ने हमला कर दिया गंभीर रूप से घायल गणेश सिंह को हल्द्वानी के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जहां उसका उपचार चल रहा है।  शुक्रवार को  कौंता-पटरानी  निवासी गणेश सिंह अपनी बकरियों लेकर जंगल चराने गए थे जहां अचानक भालू ने उनके ऊपर हमला कर दिया।

इस दौरान चीख पुकार सुनकर उनके साथ जंगल गए साथियों ने बड़ी मुश्किल से उन्हें भालू के चंगुल से छुड़ाया।

गंभीर रूप से घायल गणेश सिंह को परिजन हल्द्वानी बेस अस्पताल लेकर पहुंचे जहां अभी उनका उपचार चल रहा है ग्रामीणों ने घायल गणेश सिंह को वन विभाग द्वारा मुआवजा दिए जाने की मांग की है।

यह भी पढ़ें :  सोना-चांदी के दामों में जबर्दस्त गिरावट, एक हफ्ते में इतने हजार गिर गई कीमत
error: Content is protected !!