एमबीपीजी कॉलेज में छात्रसंघ चुनाव में छात्रों ने खुलेआम नियमों की उड़ाई धज्जियां
हल्द्वानी। कुमाऊं के सबसे बड़े कॉलेज एमबीपीजी में छात्रसंघ चुनाव दिलचस्प हो गया है। छात्रसंघ चुनाव के लिए 7 नवंबर को मतदान होना हैं।
जिसके लिए नामांकन किये जा रहे है। अध्यक्ष, उपाध्यक्ष सहित छात्रसंघ के सभी 10 पदों के लिए नामांकन शुरू हो गया है। नामांकन के दौरान छात्रों द्वारा खुलेआम नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं।
नैनीताल रोड में पर जुलूस निकालकर छात्रों ने जमकर हुड़दंग मचाया सिटी मजिस्ट्रेट, एसपी सिटी सहित पुलिस टीम मौके पर तैनात रही।
लेकिन छात्रों का हुड़दंग लगातार बढ़ता रहा इस दौरान कई बार हाईवे में जाम भी लगता रहा, छात्रों की कॉलेज प्रशासन और पुलिस के साथ तीखी नोकझोंक भी हुई।
एबीवीपी प्रत्याशी सूरज रमोला और निर्दलीय व कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी संजय जोशी ने अध्यक्ष पद के लिए नामांकन किया।
फिलहाल 7 नवंबर तक कॉलेज में चुनावी माहौल जोरों पर है, लिहाजा कॉलेज में बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है।