नैनीताल। सर्वोदय सेवा समिति , नैनीताल द्वारा संस्कृति मन्त्रालय , भारत सरकार के सहयोग से गुरू शिष्य परम्परा के तहत उत्तराखण्ड के लोक नृत्य एवं लोक गीतों का सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन रामलीला मैदान , नैनीताल में किया गया ।
कार्यक्रम में संस्था के कलाकारों द्वारा मनमोहक लोक नृत्य झोड़ा , चाँचरी छपेली आदि अनेक लोक नृत्यों प्रदर्शन से उपस्थित लोगों को खूब वाहवाही लूटी कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि ने किया ।
संस्था के इस रंगारंग कार्यक्रम सभी लोगों ने सरहना की एवं इस तरह के कार्यक्रम बार – बार दोहराने की अपील की ।
कार्यक्रम में कलाकारों के नाम 1- कार्यक्रम निर्देशक आनन्द सिंह मेहरा – 2- सह निदेशन -रक्षित टम्टा 3- नृत्य निदेशन – दीपा आर्या 4- संगीत निदेशन – अजय कुमार 5- ढोलक वादन – सतीश चन्द्र 6- हारमोनियम – शुभम कुमार 7- तबले पर गौरव कुमार – 8- हुडका वादन – रितिक टम्टा 9- गीतकार – ललीत मोहन हर्षिता , अजय कुमार 10 – नृत्य कलाकार – तान्या , शीतल , कविता , रितु , ममता , रमेश , हरीश , राजेन्द्र , रिंकू , आकाश 11- संचालन – उमेश काण्डपाल 12- विडियों और फोटोग्राफरी – कान्ता पाल