ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

हल्द्वानी। विक्रम अधिकारी निवासी पॉलीसीट काठगोदाम ने काठगोदाम थाने में आकर तहरीर दी कि दिनांक 28/01/2025 की रात्रि में पॉलीसीट में स्थित शिव मंदिर में घुसकर अज्ञात चोर द्वारा दान पात्र तोड़कर दान की राशि चोरी की गई है।

वादी की तहरीर के आधार पर पुलिस द्वारा थाना काठगोदाम में मु0 एफआईआर नं0 12/25 धारा 305/331(4) BNS बनाम अज्ञात पंजीकृत कर विवेचना Si दिलीप कुमार चौकी प्रभारी मल्ला काठगोदाम के सुपुर्द की गई। 

      मामले में तत्काल संज्ञान लेते हुए थानाध्यक्ष काठगोदाम श्री दीपक बिष्ट के निर्देशन में पुलिस टीम का गठन किया गया।

पुलिस टीम द्वारा दिनांक 29/01/2025 की रात्रि में भद्यूनी रोड स्थित गोलूदेव मंदिर के पास से उपरोक्त मुकदमे से सम्बन्धित चोर से मंदिर के दान पात्र से चुराए कुल 324 रुपए बरामद कर धारा 305/331(4)/317(2) BNS में गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। 

गिरफ्तारी अभियुक्त

1- नंदन सिंह बिष्ट पुत्र बच्ची सिंह बिष्ट उम्र 20 वर्ष निवासी ग्राम भटखोला थाना लमगड़ा, जिला अल्मोड़ा। 

यह भी पढ़ें :  नैनीताल : मुख्य न्यायाधीश ने नवनियुक्त न्यायाधीश आलोक मेहरा को दिलाई शपथ

You missed

error: Content is protected !!