हल्द्वानी। जिलाधिकारी के निर्देश पर 2 शराब की दुकानों को आबकारी विभाग ने सील की किया है।
अधिभार जमा नहीं करने पर डीएम के निर्देश पर शहर के दो देशी शराब की दुकानों के लाइसेंस निरस्त कर दिए हैं। इसके बाद आबकारी विभाग ने दोनों दुकानों को सील कर दिया है।
आबकारी इंस्पेक्टर धीरेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि शराब अनुज्ञापी के पास देशी मदिरा रेलवे रोड हल्द्वानी और देशी मदिरा नैनीताल रोड हल्द्वानी का लाइसेंस था।
अनुज्ञापी द्वारा जुलाई 2023 से लेकर अक्तूबर 2023 तक 2.86 करोड़ का अधिभार जमा नहीं किया था।अनुज्ञापी को कई बार नोटिस भेजकर अधिभार जमा करने के लिए कहा था।
इसके बाद भी अधिभार जमा नहीं होने पर दुकान के खिलाफ कार्रवाई के लिए जिलाधिकारी को पत्र लिखा गया था जिसके बाद जिलाधिकारी द्वारा अनुज्ञप्ति की दोनों दुकानों को निरस्त कर दी गई है इसके बाद विभाग द्वारा दुकानों को सील करने की कार्रवाई की गई है।