ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

साइबर ठगों ने नगर निगम रुद्रपुर के नगर आयुक्त नरेश दुर्गापाल के साथ कर डाली 1.84 लाख रुपये की साइबर ठगी

उद्यम सिंह नगर। रुद्रपुर नगर निगम के नगर आयुक्त नरेश दुर्गापाल के साथ 1.84 लाख रुपये की साइबर ठगी हो गई है।

नगर आयुक्त की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है।

रुद्रपुर के नगर आयुक्त नरेश दुर्गापाल ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि बीती सात फरवरी को अज्ञात व्यक्ति ने धोखे से उनके फोन का अनाधिकृत एक्सेस ले लिया।

वहीं उनके बैंक खाते से 7 से 9 फरवरी तक कुल 1.84 लाख रुपये निकाल लिए। उन्होंने मोबाइल की जांच की तो पता चला कि किसी मैलवेयर के उनके मोबाइल पर इस्टांल होने पर उनके बैंक खातों में रजिस्टर्ड मोबाइल के मैसेज किसी और नंबर पर जा रहे थे।

उनको आशंका है कि उनके अन्य बैंक खातों से भी उक्त अज्ञात व्यक्ति भविष्य में धोखाधड़ी कर सकता है। वहीं कोतवाल मनोज रतूड़ी ने बताया कि पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्जकर जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें :  हल्द्वानी: नशे धुत नशेड़ियों ने नशेड़ी को दौड़ा दौड़ कर बुरी तरह पीटा
error: Content is protected !!