ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

 हल्द्वानी। भीमताल विधानसभा क्षेत्र में सड़क निर्माण में हो रही अनियमितताओं को लेकर पूर्व दर्जा राज्य मंत्री व राज्य आंदोलनकारी हरीश पनेरु ने प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि छीड़ाखान मीडार मोटर मार्ग 20 करोड़ की लागत से बनाई जा रही है, लेकिन उसमें भारी भ्रष्टाचार हो रहा है।

सड़क की गुणवत्ता में घोर अनियमिताएं बढ़ती जा रही है । जगह-जगह बनने में ही सड़क टूट रही है। सड़क में बनने वाले कलमठ और पल बहुत ही घटिया गुणवत्ता के बना रहे हैं।

इसलिए ग्रामीण काठगोदाम स्थित प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के कार्यालय में अब आर पार की लड़ाई का मन बना चुके हैं।

पूर्व दर्जा राज्य मंत्री हरीश पनेरु ने कहा कि उनके पास पूरे साक्ष मौजूद हैं लिहाजा अब बुधवार को वह आर पार का आंदोलन करेंगे।

यह भी पढ़ें :  भीमताल : कौडार ग्राम सभा में होती है अनोखी होली, पुरुष व महिलाएं मिलकर गाते हैं होली, वीडियो...

चाहे उन्हें जेल जाना पड़े लाठी खाना पड़े वह भ्रष्टाचार नहीं होने देंगे क्योंकि दो दर्जन से अधिक दुर्घटना में लोगों की मौत होने के बावजूद सड़क में घोर अनियमितताएं बढ़ती जा रही हैं जो की क्षेत्र के लोगों को बर्दाश्त नहीं है। 

error: Content is protected !!