बनभूलपुरा पुलिस ने नशे के तस्कर को चरस के साथ गिरफ्तार
नैनीताल। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा जनपद के निर्देशन में जनपद में मादक पदार्थों /बिक्री व तस्करी की रोकथाम हेतु कार्यवाही करने के निर्देश पर थानाध्यक्ष नीरज भाकुनी के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा देखरेख शान्ति व्यवस्था/गस्त के दौराने एक व्यक्ति को अवैध चरस की तस्करी करते हुऐ गिरफ्तार किया गया ।
पुलिस टीम द्वारा अभि0 नईम शाह पुत्र नन्हे शाह निवासी इन्द्रानगर वरसाती थाना वनभूलपुरा जिला नैनीताल उम्र- 30 वर्ष को चरस की तस्करी करते हुऐ वहद् गोलापुल से तीनपानी रोड पर प्रथम यात्री शेड थाना बनभूलपुरा नैनीताल से 199.15 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया गया है ।
जिसके विरुद्ध थाना हाजा पर मु0 FIR NO- 53/25 U/S 8/20 NDPS ACT पंजीकृत किया गया हैं। अभि0 पूर्व मे भी चोरी के केस मे जेल जा चुका है।