बेटी की बीमारी के कारण दुखी होकर मां और बेटी ने आत्महत्या,मां को बेटी से था बेहद लगाव
हरिद्वार। श्यामपुर थाना क्षेत्र के ग्राम नौरंगाबाद में मां-बेटी के फंदे पर लटकने के मामले में सामने आया है कि बेटी की बीमारी के कारण दुखी होकर मां और बेटी ने आत्महत्या की है। मां को बेटी से बेहद लगाव था।
बीमारी से उबर न पाने के कारण दोनों ने यह कदम उठाया। इस घटना के बाद गांव में शोक की लहर है। ग्रामीणों का कहना है कि वह होली का त्योहार नहीं मनाएंगे।
बुधवार की सुबह नौरंगाबाद गांव निवासी रोहताश पत्नी विमला देवी (50) और बेटी काजल (20) अकेली ने संदिग्ध परिस्थितियों में कमरे के अंदर फंदा लगा लिया था।
रोहताश की पुत्रवधू राखी के स्कूल से बच्चों को छोड़कर आने पर घटना का पता चला था। पुलिस के मौके पर पहुंचने से पहले दोनों के शवों को गांव के लोगों ने फंदे से नीचे उतार लिया था।
एसपी सिटी पंकज गैरोला, सीओ सिटी शिशुपाल सिंह नेगी, श्यामपुर एसओ नितेश शर्मा ने मौके पर पहुंचकर जानकारी ली थी। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिए थे।
बुधवार की शाम ही दोनों का अंतिम संस्कार कर दिया गया था। पुलिस की जांच में सामने आया है कि काजल काफी से बीमार चल रही थी। वह उबर नहीं पा रही थी। मां को उससे बेहद लगाव था। दोनों इसलिए काफी परेशान थी।
थानाध्यक्ष नितेश शर्मा ने बताया कि मां और बेटी ने आत्महत्या की है। जांच में यह सामने आया है। वहीं, एक ग्रामीण ने बताया कि वह होली का त्योहार नहीं मनाएंगे।