ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

हल्द्वानी में पूर्व सैनिक को भलाई की मिली सजा

 हल्द्वानी। गौलापार क्षेत्र के एक पूर्व सैनिक को भलाई करने की अनोखी सजा मिली है। दरअसल गौलापार क्षेत्र में 19 नवंबर को एक महिला पेड़ से गिर गई, गंभीर अवस्था में पास में ही रहने वाले पूर्व सैनिक द्वारा महिला को अपनी कार में अस्पताल पहुंचाना महंगा पड़ गया।

दरअसल महिला की गंभीर हालत को देख तेजी से कार चलते हुए पूर्व सैनिक अस्पताल को निकले तो काठगोदाम में सीपीयू द्वारा पूर्व फौजी का तेज कार चलाने को लेकर ऑनलाइन चालान कर दिया गया।

ऑनलाइन चालान भरने तक कोई दिक्कत नहीं थी, लेकिन पूर्व फौजी का जब लाइसेंस भी 3 महीने के लिए सस्पेंड कर दिया गया तो पूर्व सैनिक संगठनों ने इस पर आपत्ति जताई ।

शनिवार को कोतवाली पहुंचे पूर्व सैनिक संगठन के लोगों ने कहा कि उन्हें देश सेवा और लोगों की सेवा के लिए सेना में प्रशिक्षण दिया जाता रहा है यहां भी वह लोगों की मदद ही करते हैं महिला को अस्पताल पहुंचने के लिए कार तेज चलाने पर सीपीयू द्वारा चालान किया गया।

यहां तक तो सब ठीक है चालान की रकम भी जमा कर दी लेकिन लाइसेंस 3 महीने तक जप्त किए जाने को लेकर उनको आपत्ति है।

अब पूर्व सैनिको ने एडिशनल एसपी से मुलाकात कर लाइसेंस जप्त न किए जाने की मांग की है। वहीं पुलिस इसे ऑनलाइन चालान का हवाला देकर खुद को असमर्थ बता रही है।

यह भी पढ़ें :  एसएसपी प्रहलाद मीणा की कुशल रणनीति से देह व्यापार के संचालन में लिप्त महिला सरगना सहित 5 गिरफ्तार
error: Content is protected !!