ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी पहुंचे नैनीताल ,स्कूल में मोहम्मद शमी का भव्य स्वागत 

रिपोर्टर- गुड्डू सिंह ठठोला 

वर्ल्ड कप में 55 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज हैं शमी,

स्कूली बच्चों और लोगों ने खिंचवाई फोटो, लिया ऑटोग्राफ

स्कूल में हुआ शमी का भव्य स्वागत

नैनीताल। इंडिया टीम के तेज गेंदबाज और वर्ल्ड कप में शानदार गेंदबाजी कर चमके मोहम्मद शमी शनिवार को नैनीताल पहुंचे। शमी की नैनीताल पहुंचने पर लोगों व स्कूली बच्चों ने उनके साथ फोटोग्राफ और ऑटोग्राफ लिए।

बता दें कि इंडिया टीम के वर्ल्ड कप में गेंदबाजी का अच्छा प्रदर्शन करने वाले मोहम्मद शमी ने वर्ल्ड कप में 24 विकेट लिए थे। उन्होंने 18 मैच खेल कर अपने खाते में 55 विकेट समेटे वहीं चार मैचों में पांच -पांच विकेट भी लिए थे।

मोहम्मद शमी शनिवार को नैनीताल के सेंट मैरी कॉन्वेंट स्कूल में पहुंचे। शमी की भतीजी सेंट मैरी कॉन्वेंट स्कूल में पढ़ती है वह उसे शीतकालीन अवकाश पर लेने आए थे।

जैसे ही लोगों की शमी पर निगाह गई तो स्कूली बच्चों ने शमी का जोरदार स्वागत करते हुए उनके साथ फोटो साझा किया। स्कूली बच्चों और उनके अभिभावकों ने शमी के साथ फोटोग्राफ और ऑटोग्राफ भी लिए।

मोहम्मद शमी काफी देर तक स्कूल परिसर में ही मौजूद रहे।स्कूल के संदीप सर ने बताया कि शमी

बोले नैनीताल का मौसम बहुत अच्छा है मैदानी क्षेत्र में कोहरा छाया रहने से मौसम में कड़ाके की ठंड अधिक पड़ती है। पहाड़ का मौसम खुशनुमा रहता है।

संदीप सर ने बताया कि इंडिया टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की भतीजी कक्षा 7 मैं पढ़ती है। शीतकालीन अवकाश होने पर मोहम्मद शमी उन्हें लेने आए थे।

महान क्रिकेटर और भारतीय क्रिकेट के चमकते सितारे मोहम्मद शमी ने सेंट मैरी कॉन्वेंट कॉलेज नैनीताल का दौरा किया। वह यहां बोर्डिंग में पढ़ रही अपनी भतीजी को लेने पहुंचे थे।

महान क्रिकेटर शमी का स्वागत करने वालों में सिस्टर एल्सी, मैनेजर रेव सिस्टर शीबा, प्रिंसिपल सिस्टर मंजूषा, सिस्टर एलेन, सिस्टर कैनोला, सिस्टर अनिमा, सिस्टर शेरिल, सिस्टर मारिया, शिक्षक संदीप सिंह, बीमा रावल, आरती सिंह, आस्था शर्मा, नमिता अधिकारी अर्जुन बोहरा सहित अन्य लोगों ने स्वागत किया। सूत्रों ने बताया कि उसके बाद अपनी भतीजी को लेकर वापस मुरादाबाद को चले गए।

यह भी पढ़ें :  कालाढूंगी में खुला नया जंगल सफारी जोन, वन मंत्री ने किया उद्घाटन
error: Content is protected !!