ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

हल्द्वानी। बीते 17 नवंबर को ओखल कांडा में हुए सड़क हादसे में माता-पिता और भाई को होने वाले योगेश को काफी प्रयासों के बावजूद भी नहीं बचाया जा सका।

गंभीर रूप से घायल योगेश का सुशीला तिवारी अस्पताल में उपचार चल रहा था जहां से आज सुबह योगेश की मृत्यु का समाचार मिला है।

यह भी पढ़ें :  नैनीताल : ऑल सेंट्स कॉलेज मे तीन दिवसीय सांस्कृतिक विनिमय के कार्यक्रम की शुरुआत

17 नवम्बर को ओखलकांडा में हुआ भीषण सड़क हादसा। कई परिवारों को हमेशा – हमेशा के लिए गहरा दुःख दे गया, बीते 17 नवंबर का वो काला दिन जनपद नैनीताल के ओखलकांडा के डालकन्या और अधौड़ा गांव के लोगों को गहरा जख्म दे गया।

छीड़ाखान,अमजड़ अधोड़ा, मिडार रीठा साहिब रोड़ पर कैम्पर वाहन अनियंत्रित होकर गिर पड़ा, इस हादसे में दंपत्ति समेत 9 लोगों की हुई दर्दनाक मौत से गांवों में चीत्कार मच गई। हर तफर बदहवाशी छा गई। बच्चों, महिलाओं और बूढ़ों की सिसकियों से पूरा क्षेत्र सिहर उठा।

यह भी पढ़ें :  अल्मोड़ा : स्व० कुंदन सिंह गेलाकोटी मैमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट के विजेताओं को पूर्व दर्जा मंत्री बिट्टू कर्नाटक ने ट्राफी देकर किया सम्मानित

इस हादसे ने 9 साल के योगेश को उसके परिवार से भी हमेशा के लिए जुदा कर दिया था। घायल योगेश के लिए लोगों उसके  सलामती की  प्रार्थना कर रहे थे।

यह भी पढ़ें :  रामगढ़ में जल्द मूर्त रूप लेगा विश्व भारती का गीतांजलि परिसर- अजय भट्ट

लेकिन डॉक्टरों की अधिक प्रयासों के बावजूद भी योगेश को नहीं बचाया जा सका नौ साल का योगेश एसटीएच में जिंदगी और मौत से जंग लड़ रहा था।

 

error: Content is protected !!