ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

पीएम मोदी ने श्रमिकों से की बात, आर्थिक मदद का ऐलान,  बनेगा भगवान बौखनाग का  मंदिर

उत्तरकाशी। सिलक्यारा सुरंग में बीते 16 दिनों से फंसे सभी 41 श्रमिकों को मंगलवार को 17वें दिन सकुशल बाहर निकाल लिया गया। श्रमिकों को 800 मिमी पाइपों के जरिए एक-एक करके बाहर निकालागया।

पीएम मोदी ने श्रमिकों को बचाने केअभियान की सराहना की और कहा किमिशन में शामिल सभी लोगों ने मानवता और एक टीम के रूप में काम करने की अद्भुत मिसाल पेश की है।

पीएम मोदी ने बचाए गए श्रमिकों से फोन पर बात की औरउनका हालचाल जाना। वहीं उत्तराखंड केमुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सभी श्रमिकोंको राज्य सरकार की ओर से एक-एक लाख रुपये की आर्थिक मदद दिए जाने का ऐलान किया।

एक-एक लाख रुपये की मदद का ऐलान उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने श्रमिकों को सरकार एक-एक लाख रुपये की आर्थिक मदद देने का ऐलान किया।

उन्होंने अधिकारियों को निर्देश हुए कहा कि श्रमिकों के इलाज और घर जाने तक की पूरी व्यवस्था की जाएगी। श्रमिकों की अस्पताल में देखभाल की जा रही है। अस्पताल में इलाज पर होने वाले खर्च का वहन सरकार करेगी।

इनके अलावा परिजनों और श्रमिकों के खाने, रहने की व्यवस्था भी राज्य सरकार कर रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि श्रमिक ठीक हैं। श्रमिकों को घर भेजे जाने से पहले उन्हें कुछ समय के लिए चिकित्सकीय निगरानी में रखा जाएगा।

यह भी पढ़ें :  एसएसपी प्रहलाद मीणा के अनोखे फैसले से दौड़ी खुशी की लहर,एक संदेश पर होगा समस्या का "समाधान", वॉट्सएप नंबर जारी
error: Content is protected !!