ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

 नगर पालिका सभागार सभासदों के अनुरोध पर बोर्ड बैठक आयोजित की गई और सभासदों को विदाई दी गई 

रिपोर्टर गुड्डू सिंह ठठोला

नैनीताल। निर्वाचित नगर पालिका बोर्ड का आगामी दो दिसंबर को कार्यकाल पूरा होने जा रहा है।जिसके मद्देनजर सभासदों के अनुरोध पर एसडीएम ने बोर्ड बैठक का आयोजन किया।

बैठक में केवल पांच निर्वाचित व दो नामित सभासद ही मौजूद रहे।जबकि बोर्ड 14 निर्वाचित व तीन नामित सभासद है।वही एक निर्वाचित सभासद का कुछ समय पूर्व निधन हो गया था।

ऐसे में बोर्ड बैठक के दौरान आधे सभासदों की मौजूदगी नही होने से सामान्य बोर्ड बैठक का आयोजन हुआ,लेकिन इस दौरान नए प्रस्ताव पास नही हो पाए।

बैठक में पालिका की आय में बढ़ोतरी पर काफी चर्चा हुई।तथा डीएसए पार्किंग व होर्डिंग के टेंडर को लेकर भी सभासदों ने अपना विरोध दर्ज किया तथा दोनों ही टैंडर को निरस्त करने की मांग की। जिसपर एसडीएम ने जांच के बाद निर्णय लिए जाने को कहा।

गाड़ी पड़ाव स्थित नगर पालिका की दुकान के आवंटन को लेकर भी सभासदों ने विरोध करते हुए इसको कैंसिल करने की मांग की।बोर्ड ने ऐसी सभी प्रोपर्टी की जांच करने की भी माँग की।

वही बोर्ड की मांग पर पालिका बायलॉज का हिंदी रूपांतरण कर सभी सभासदों को इसकी कॉपियां उपलब्ध कराए जाने की मांग पर एसडीएम ने सहमति जताई।

वही लकड़ीटाल में लगने वाले एचपीसीएल के प्लांट का शहर के लिए खतरा बताते हुए इसको भी निरस्त करने की मांग की गई।तथा नगर में स्मार्ट शौचालय बनाये जाने की मांग पर भी सहमति बनाई गयी।

इस दौरान सभासदों को विदाई दी गई

 बैठक में अधिशासी अधिकारी पूजा चंद्रा, सभासद दीपक बर्गली, मोहन नेगी, मनोज जगाती, कैलाश रौतेला, सागर आर्य, मनोज जोशी, तारा राणा, शिवराज नेगी, प्रभारी टीएस सुनील खोलिया अवर अभियंता डीएस नेगी हरीश मलकानी नवीन प्रसाद गौरव रावत जितेंद्र राणा समेत तमाम कर्मचारी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें :  रानीखेत : पद्मश्री डॉक्टर एम. सी. पंत की स्मृति में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन
error: Content is protected !!