ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

हल्द्वानी। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने गोली चलाने वाले अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। चर्चा है कि पुलिस को सीसीटीवी फुटेज में गोली चलाने वाले व्यक्ति की पहचान हो चुकी है।

कोतवाली पुलिस को दी तहरीर में बांसी कोटाबाग निवासी भारती बिष्ट पत्नी आनंद सिंह ने कहा कि उनका भतीजा उमेश सिंह बिष्ट गंगा कॉलोनी मल्ला गोरखपुर में किराए पर रहता है और स्मार्ट बाजार में सेल्समैन है।

बीती 27 नवंबर की रात तिकोनिया के पास गोली मारकर उसे घायल कर दिया। बताया जा रहा है कि पुलिस ने भले ही अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया हो लेकिन घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी से आरोपी की पहचान हो चुकी है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज को जांच के लिए चंडीगढ़ भेजेगी।

अमित कश्यप हत्याकांड में पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ हत्या की धारा में प्राथमिकी दर्ज कर ली है। छह टीमें हत्यारे की तलाश कर रही हैं, लेकिन वारदात के चार दिन बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं।

गणेश कत्था फैक्टरी के निकट निवासी सुमेर कश्यप ने पुलिस को बताया कि वह कत्था फैक्टरी के बाहर ठेली लगाकर खाना वेचता है। 26 नववर को साढ़े पांच बजे वह ठेले पर अपने लड़के अमित को बैठाकर सब्जी लेने बाजार गए थे।

इस बीच किसी ने अमित के सिर व चेहरे पर धारदार हथियार से वार कर उसे घायल कर दिया। अस्पताल में इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। सीओ भूपेंद्र सिंह धौनी ने बताया कि पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।

यह भी पढ़ें :  सर्दियों में क्यो बढ़ जाते हैं दिल के दौरे के मामले...जानते हैं डाक्टर की जुबानी
error: Content is protected !!