ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

 नगरपालिका क़े नवनियुक्त ईओं आईएएस राहुल आनंद ने संभाला पदभार 

रिपोर्टर- गुड्डू सिंह ठठोला

नैनीताल। नगर पालिका में नए अधिशासी अधिकारी ने अपना कार्यभार ग्रहण किया हैं जिस पर नवनियुक्त अधिशासी अधिकारी ने पत्रकार वार्ता कर गिनाई प्राथमिकताए।

नगर पालिका के पूर्व अधिशासी अधिकारी के निलंबन के बाद नगर पालिका के कार्यो में आ रही परेशानियों को देखते हुए पालिका के नए अधिशासी अधिकारी की नियुक्ति की गई है।

वही शुक्रवार को नवनियुक्त अधिशासी अधिकारी राहुल आनंद ने कार्य भार संभाला और पत्रकार वार्ता कर बताया कि नैनीताल पर्यटन शहर है देश विदेश से यहां पर पर्यटकों का आना जाना लगा रहता है।

जिस के चलते उन्हें शहर में घर जैसा माहौल मिलना चाहिए जिसको देखते हुए सबसे पहले उनकी प्राथमिकता शहर के बहतर साफ सफाई की रहेगी। बताया कि पालिका में कर्मचारियों को समय से वेतन का भुगतान न होना पेंशन आदि समस्याएं है जिन्हें जल्द ही निस्तारित करने का प्रयास किया जाएगा।

बता दे कि बीते माह नंदा देवी मेले में लगे झुलो के संचालन के टेंडर के खिलाफ काशीपुर निवासी कृष्णपाल भारद्वाज ने याचिका दया कर इस टेंडर को नियम विरुद्ध बताया।

वही मामले में ठेकेदार रमेश सजवाण को देहरादून के एक चार्टड अकाउंटेंट द्वारा जारी वार्षिक टर्नओवर के प्रमाण पत्र पर भी सवाल उठाएं जिस पर हाईकोर्ट ने सुनवाई के दौरान फ्लैट्स मैदान में लगे झूलो के टेंडर आवंटन में प्रथम दृष्टता नियमों की अवहेलना होने पर पालिका अध्यक्ष सचिन नेगी के अधिकार सीज कर दिए थे।

अधिशासी अधिकारी आलोक उनियाल को निलंबित कर दिया। वहीं शुक्रवार को नगर पालिका में अधिशासी अधिकारी ने अपना कार्यभार ग्रहण किया है।

बता दे की राहुल आनंद पहले तहसीलदार क़े पद पर कार्यक्रत थे उसके बाद कोटाबाग में विडिओ क़े पद पर रहे। जिसके बाद आज नगरपालिका में ईओं क़े पद पर नियुक्ति हुई हैँ।

यह भी पढ़ें :  उत्तराखण्ड सहित अन्य शहरों के पर्यटको को भा रहा भीमताल का सरस बाजार
error: Content is protected !!