ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

नैनीताल। अन्तर्राष्ट्रीय एड्स दिवस के अवसर पर एकीकृत शिक्षक शिक्षा कार्यक्रम के छात्र-छात्राओं द्वारा कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल के स्थापना दिवस की स्वर्ण जयंती के आयोजित कार्यक्रम में विश्व- व्यापी सामाजिक बुराई एड्स के खतरे एवं उसके प्रति जागरूकता पैदा करने के लिए नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया।

जिसमें बड़े प्रभावी तरीके से जानलेवा बीमारी एड्स से सुरक्षा प्राप्त करने के लिए जानकारी ही सुरक्षा का प्रमुख आधार है, इस ध्येय को सफल बनाने के लिए नुक्कड़ नाटक का मंचन किया गया।

कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति प्रो.डी.एस.रावत, परिसर निदेशक प्रो.नीता बोरा, पूर्व सांसद डॉ.महेन्द्र सिंह पाल, मंडी समिति के अध्यक्ष डॉ.अनिल कपूर, संकायाध्यक्ष शिक्षा प्रो.अतुल जोशी, विभागाध्यक्ष शिक्षा डॉ. भूपेश चंद्र पंत, प्रो. गिरीश रंजन तिवारी,प्रो. संजय पंत, प्रो. सीएस बिष्ट,प्रो.ललित तिवारी, सहित बड़ी संख्या में प्राध्यापक गण एवं छात्र छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

इस अवसर पर कुलपति प्रो.डी.एस रावत ने कहा कि सामाजिक बुराइयों को दूर करने में युवा पीढ़ी की महत्वपूर्ण भूमिका है जिसे छात्र छात्र-छात्राओं ने बखूबी निभाना चाहिए।

इसके पश्चात छात्र छात्र-छात्राओं ने हाथ में पोस्टर लेकर एड्स दिवस के अवसर पर शहर में जागरूकता रैली निकाली तथा नंदा देवी परिसर के बाह्य प्रांगण में भी नुक्कड़ नाटक का प्रदर्शन किया गया।

इस अवसर विभागाध्यक्ष शिक्षा शास्त्र विभाग के सहायक प्राध्यापक  अशोक उप्रेती,  लक्ष्मण सिंह,  तेज प्रकाश जोशी,  आकांक्षा शैली, श् शिखा रतूड़ी,  पुष्पा अधिकारी और बी०एड० के समस्त प्रशिक्षु कार्यक्रम में उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें :  नैनीताल : नगर कांग्रेस कमेटी द्वारा स्व.इंदिरा गांधी की 107 वीं जयंती मनाई गई धूमधाम से
error: Content is protected !!