ब्रेकिंग न्यूज़ : नैनीताल में कमलासन कंपाउंड में घर में लगी भीषण आग
रिपोर्टर गुड्डू सिंह ठठोला
नैनीताल। कमलासन कंपाउंड के एक घर में भीषण आग लगने से लाखों का नुकसान होने की आशंका। अनामिका होटल के ठीक पीछे सुभरत साह के लकड़ी के मकान में ऊपरी मंजिल से लगी आग अनियंत्रित होकर निचली मंजिल की तरफ बढ़ रही है।
मकान से जरूरी सामान निकाला जा रहा है। स्वामिनीं घर से सामान निकालते वक्त गिरकर चोटिल हो गई है। फायर सर्विस की गाड़ी को रास्ता नहीं मिलने के कारण अभीतक गाड़ी भवन के नजदीक तक नहीं पहुंच सकी है।
स्थानीय लोग सामान निकालने में मदद कर रहे हैं। शाम लगभग 7 बजे लगी आग की सूचना दमकल विभाग को दी गई जिसके बाद फायर सर्विस विभाग के साथ तल्लीताल पुलिस भी भवन तक पहुंचने के लिए मार्ग तलाशती रही।
भवन के आसपास रिहायशी क्षेत्र होने के कारण आग पर शीघ्र काबू पाना अनिवार्य हो गया है।