अनामिका होटल क़े पीछे के क्षेत्र में बीते दिन कमलासन भवन में आग लगने लाखों का सामान हुआ राख
रिपोर्टर – गुड्डू सिंह ठठोला
नैनीताल। कमलासन भवन में बीते दिन शाम के समय एक घर में आग लग गई थी। इस दौरान लाखों का समान जलकर राख हो गया, साथ ही भवन स्वामी सुब्रत साह की पत्नी घायल हो हो गई ,जिन्हे उपचार के लिए तत्काल जिला अस्पताल बीडी पांडे ले जाया गया।
जहां पर जनहित संस्था का एक शिष्टमंडल देखने के लिए अस्पताल गया इस दौरान पाया गया कि अस्पताल में एक्स रे मशीन खराब पड़ी हुई थी, साथ ही चिकित्सालय में तैनात दोनो फिजिशियन अवकाश में चल रहें है। घायल हुई महिला का एक्स रे निजी अस्पताल में करवाया गया।
जिस पर अस्पताल की अवस्थाओं के संबंध में जनहित संस्था द्वारा पीएमएस द्रौपदी गर्बयाल को ज्ञापन दिया गया। इसके साथ ही पर्ची के लिए वरिष्ठ नागरिकों के लिए अलग से काउंटर खोलने की भी मांग की गई। सुब्रत साह नहीं बताया आग इतनी भयानक थी सक्रिय रास्ता होने पर फायर ब्रिगेड गाड़ियां मौके तक नहीं पहुंच पाई। आग से उनके करोड़ों का सामान राख हुआ ।
नैनीताल जिला अस्पताल की प्रमुख चिकित्साक अधीक्षक जनहित संगठन संगठन के अध्यक्ष सुरेश चौधरी को पूर्ण सहयोग देने का आश्वासन दिया।
इस दौरान जगमोहन बिष्ट, अशोक साह, सुरेंद्र चौधरी, महेश आर्या, सिद्धार्थ सिंह बिष्ट, दिव्या साह, डॉ बेला हर्षसा जनहित संगठन के लोग मौजूद थे।