ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

एसटीएच के एसएनसीयू की नर्सों ने  छोड़ा काम 

लड़खड़ाने लगीं व्यवस्थाएं

दूसरी नर्सों को किया जा रहा है प्रशिक्षण 

हल्द्वानी। डॉ. सुशीला तिवारी अस्पताल  के स्पेशल न्यूबॉर्न केयर यूनिट में तैनात 7 प्रशिक्षित नर्सों ने काम छोड़ दिया है। इनकी जगह एसटीएच से  अप्रशिक्षित नर्सों को तैनाती दी गई है। इनको एसएनसीयू में प्रशिक्षित किया जा रहा है।

कुमाऊं के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल में 24 बेड का एसएनसीयू है। यह स्वास्थ्य विभाग द्वारा एनएचएम के माध्यम से संचालित किया जाता है। आमतौर पर एसएनसीयू  पैक रहता है।

दूसरी तरफ अस्पताल में आधे से भी कम स्टाफ है। एसएनसीयू में काम करने वाले डॉक्टर व नर्सिंग स्टाफ हर समय काम के दबाव में रहता है। एसएनसीयू में 13 प्रशिक्षित नर्सिंग स्टाफ था, जिसमें से 7 प्रशिक्षत नर्सिंग स्टाफ ने एक साथ काम छोड़ दिया है।

इन सभी नर्सों का बीते दिनों राज्य स्तर में निकाली गई नर्सिंग आफिसर पद पर चयन हो गया है। एक साथ 7 नर्सिंग स्टाफ के छोड़ने से एसएनसीयू की व्यवस्था गड़बड़ाने लगी।

इसके बाद अस्पताल प्रबंधन ने एसटीएच में कांट्रेक्टर के माध्यम से तैनात की गई 7 नर्सों की ड्यूटी एसएनसीयू में लगा दी है। ये नर्स एसएनसीयू के लिए प्रशिक्षित नहीं हैं। हालांकि, इन दिनों उन्हें एसएनसीयू में प्रशिक्षित किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें :  पिथौरागढ़ में भर्ती के लिए आए युवाओं को बस न मिलने पर पीछे लटकने को मजबूर; Video वायरल

You missed

error: Content is protected !!