ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

 व्यापारियों ने गोलघर चौराहे से मोबाईल टावर हटाने की मांग को लेकर डीएम को दिया ज्ञापन

रिपोर्टर गुड्डू सिंह ठठोला

नैनीताल। व्यापारियों ने मल्लीताल गोलघर के पास मोबाईल टावर लगाने का विरोध किया जिला अधिकारी को ज्ञापन देकर टावर हटाने की मांग की टावर से जो ध्वनि तरंगें निकलेगी पास बी डी पांडे हॉस्पिटल नजदीक में है जिससे मरीजों को दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।

 व्यापारियों एवं क्षेत्र के जागरूक लोगों ने गोलघर चौराहे में लगे टावर हटाने को लेकर जिलाधिकारी वंदना सिंह को एक सामूहिक हस्ताक्षर युक्त पत्र के माध्यम से

नैनीताल में मोबाइल टावर को अन्यंत्र स्थापित करने की मांग की। पत्र में उन्होंने बताया कि गोलघर चौराहे में मुख्य मोटर मार्ग के बीच स्थापित किए गए जिओ कंपनी के मोबाइल टावर को अन्यंत्र स्थापित किए जाने की गुजारिश की है।

डीएम को भेजे गए इस पत्र में कहा गया है कि मल्लीताल में मुख्य मोटर मार्ग के बीच में बी.डी.पांडे जिला अस्पताल मात्र 15 मीटर की दूरी पर रियायशी व बाजार के बीच में मोबाईल टावर लगा दिया गया है।

जिसकी कैंसर से भी खतरनाक तरेंगे निकलती हैं जो अदृश्य रुप में होती हैं। जिससे इन तरंगो से पक्षियों को को भी खतरा पैदा हो सकता है।

पत्र में टावर से स्थानीय लोगों के जन स्वास्थ्य पर पड़ने वाले विपरीत कारकों का भी विस्तार से उल्लेख किया गया है।

यह भी पढ़ें :  उत्तराखण्ड सहित अन्य शहरों के पर्यटको को भा रहा भीमताल का सरस बाजार

You missed

error: Content is protected !!