नैनीताल। खनस्यूं थाना क्षेत्र में बीते दिनों एसटीएफ टीम पर हुई फायरिंग के मुख्य आरोपी यशोद सिंह मेहरा ने आखिरकार बुधवार को डिस्ट्रिक्ट कोर्ट नैनीताल में सरेंडर कर दिया।
घटना के बाद से एसटीएफ आरोपी की तलाश में लगातार दबिश दे रही थी, लेकिन आरोपी चकमा देकर सीधे कोर्ट पहुंचा और सरेंडर कर गया।
इससे एसटीएफ की कार्यशैली पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं।
मुख्य आरोपी यशोद सिंह मेहरा, जो वन्य अपराध और नशा तस्करी के मामलों में वांछित चल रहा था, शनिवार को ओखलकांडा में हुई फायरिंग के बाद से फरार था।
इस घटना में एसटीएफ टीम पर जानलेवा हमला किया गया था, जिसके बाद आरोपी की गिरफ्तारी के लिए बड़े पैमाने पर खोज अभियान चलाया गया।
लेकिन तमाम तलाश और सर्च ऑपरेशन के बावजूद आरोपी का सीधे कोर्ट में आकर आत्मसमर्पण करना एसटीएफ के लिए बड़ी चूक माना जा रहा है।
स्थानीय लोगों और राजनीतिक हलकों में भी इस बात को लेकर सवाल उठने लगे हैं कि वह कैसे आसानी से कोर्ट पहुंच गया?
आरोपी के कोर्ट में सरेंडर करने के बाद साफ तौर पर यह संकेत मिल रहा है कि एसटीएफ आरोपी तक पहुँचने में नाकाम रही।
वहीं, कोर्ट में सरेंडर के बाद पुलिस ने आरोपी की कस्टडी की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

