ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

नैनीताल वन विभाग ने बर्ड़ सर्वे शुरू किया चार दिनों तक वन विभाग के अलग-अलग रेंज में विशेषज्ञ पक्षियों की गणना करेंगे

रिपोर्टर गुड्डू सिंह ठठोला

नैनीताल। वन विभाग ने बर्ड़ सर्वे शुरु कर दिया है.. 4 दिनों ने नैनीताल वन प्रभाग के अलग अलग रेंज में विशेषज्ञ पक्षियों की गणना करेंगे और रिपोर्ट तैयार करेंगे..देश भर से आए इन पक्षी विशेषज्ञों को बताया गया कि कैसे पक्षियों को लिष्ट करना है।

अब ये सभी लोग 14 दिसंबर तक नैनीताल के नैनादेवी बर्ड़ कंजर्वेशन के साथ सातताल,मुक्तेश्वर कैंचीधाम समेत अन्य इलाकों में पक्षियों की गणना करेंगे और रिपोर्ट तैयार करेंगे।

आपको बतादें कि नैनीताल वन प्रभाग के नैनादेवी बर्ड़ कंजर्वेशन सातताल समेत अन्य स्थानों में पक्षियों की अच्छी चैकलिष्ट है और देश भर के पर्यटक इन पक्षियों के दिदार के लिये भी यहां पहुंचते हैं।

इन इलाकों में पाई जाने वाली 250 से ज्यादा चिडियाओं में कई विलुप्ति की कगार पर भी हैं उन पर भी फोकस वन विभाग ने किया है। 

अमित साल्कीय स्थापक ओरियनटल ट्रेल के द्वारा वर्ल्ड जैव विविधता सर्वे संबंधित जानकारी दी गई।

  जिसमें महाराष्ट्र मध्य प्रदेश उत्तराखंड हिमाचल प्रदेश गुजरात राजस्थान उत्तर प्रदेश लगभग09 राज्यों से आए 34 वर्ल्ड वॉचरो को आठ ग्रुप में बांटा गया है।

जो वन विभाग के अंतर्गत हिमालय बोटैनिकल गार्डन नैना देवी हिमालय वर्ल्ड कंजरवेशन रिजर्व भवाली एवं महेश खान ने वर्ल्ड एवं जैव विविधता सर्वे करेंगे ।

 इस अवसर पर डीएफओ आकाश गंगवार  आनंद लाल, वन क्षेत्राधिकारी प्राणी उद्यान नगर पालिका वन क्षेत्र  नितिन पंत,  मनोज भगत,  अभय जोशी,  अरविंद कुमार, नितिन मुकेश,  आनंद सिंह, एवं विभिन्न विभाग के अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित है।

कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर रजनी रावत किया गया।

यह भी पढ़ें :  पुजारी पर कुल्हाड़ी से वार, एक लाख से अधिक की लूट
error: Content is protected !!