ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

पर्यटन नगरी नैनीताल का रात होते ही खूबसूरत दृश्य देखने को मिलता है

रिपोर्टर गुड्डू सिंह ठठोला

नैनीताल। विश्व विख्यात पर्यटन नगरी नैनीताल को ऐसे ही नहीं सराहा जाता है। यहां की सुबह, दोपहर और शाम ही नहीं रात भी बेहद खूबसूरत होती है। रात की कुछ तस्वीरें हमारी बात को साबित करने के लिए ऐ तस्वीरें काफी होंगी।

नैनीताल में रात के वक्त घरों, होटलों, कार्यालयों और स्कूलों की विद्युत व्यवस्था इतनी अच्छी होती है कि उसका रिफ्लेक्शन नैनीझील में पड़ता है और झील भी एक खूबसूरत शहर जैसा दिखता है।

शहर की रंग बिरंगी लाइटों की किरण नैनीझील में पड़ती है। ये रिफ्लेक्शन दिवाली के समय और भी खूबसूरत हो जाता है।

नैनीझील में पड़े रिफ्लेक्शन को शहर के चारों तरफ से देखा जा सकता है। इसे चाइना पीक, टिफिन टॉप, बिड़ला स्कूल मार्ग, सात नंबर, स्नो व्यू राजभवन मार्ग आदि जगहों से आसानी से देखा जा सकता है।

नैनीताल के इस खूबसूरत दृश्य को देखने के साथ साथ अपने कैमरे में भी कैद कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें :  एम्बुलेंस से गांजा तस्करी कर रहे तस्करों के मंसूबे पर पुलिस ने फेरा पानी,58 किलो गांजा सहित 2 अभियुक्त गिरफ्तार
error: Content is protected !!