ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

हल्द्वानी। हल्द्वानी तहसील क्षेत्र में पिछले 5 सालों में बने स्थाई और जाति निवास प्रमाण पत्र की जांच में और तेजी आ गई है।

अब तक प्रमाण पत्र की जांच करने वाली समिति ने 89 प्रमाण पत्र अपूर्ण और संदिग्ध मानते हुए उन्हें निरस्त कर दिया है इनमें से जाति और बड़ी संख्या में निवास प्रमाण पत्र शामिल है।

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा डेमोग्राफिक चेंज मामले के प्रकाश में आने के बाद सभी जिलों में पिछले 5 सालों की प्रमाण पत्र की गहनता से जांच के निर्देश दिए थे जिस पर अब हल्द्वानी परगना क्षेत्र में भी जांच समिति का गठन किया गया है।

जिसमें प्रारंभिक जांच में 2000 से अधिक प्रमाण पत्र को जांचा गया जिसमें से 89 प्रमाण पत्र अपूर्ण व संदिग्ध पाए गए जिनको निरस्त कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें :  प्रदेश में पहली बार आयोजित हुई कला शिक्षकों हेतु एचिंग एवं मूर्ति कला कार्यशाला
error: Content is protected !!