नैनीताल में ठंडी सड़क पाषाण देवी मार्ग में जगह-जगह कूड़े के ढेर से पटा
रिपोर्टर – गुड्डू सिंह ठठोला
नैनीताल। ठंडी सड़क पर पर्यटकों के लिए पैदल चलने वाला मार्ग में कूडे का देर से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
लोगो ने बताया की डस्टबिन काफी समय से नहीं हटाया गया बंदर लंगूर कुत्ते अपना भोजन तलाशने के लिए सारा कूड़ा मार्ग में बिखेर देते हैं। जिसे आने जाने वाले पर्यटकों के साथ साथ स्थानीय लोगों को भी दिक्कतो होगा सामना करना पड़ता है।
अगर यही स्थिति रही। इस कूड़े से बीमारी फैलने का खतरा बन सकता है। इस कूड़े से नैनीताल की छवि भी खराब हो रही है।
नगर पालिका प्रशासन इस और ध्यान देकर। कूड़े का स्थारण कर उचित व्यवस्था करे।