ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

हल्द्वानी। श्री राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा की प्रक्रिया के प्रथम चरण में अयोध्या से आए पूजित अक्षत हल्द्वानी पहुंच गए हैं। इन अक्षतों का दिव्य एवं भव्य स्वागत किया गया।

श्री राम मंदिर से लेकर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ कार्यालय तक एक पदयात्रा आयोजित की गई। जिसमें महिलाओं ने पारंपरिक परिधान पहन कर हिस्सा लिया, पदयात्रा में काफी श्रद्धालु मौजूद रहे और प्रभु राम के जयघोष के साथ वातावरण गुंजायमान हो उठा।

पदयात्रा में विश्व हिंदू परिषद सहित अन्य संगठनों से जुड़े कार्यकर्ता भी मौजूद रहे। वहीं लोगों ने कहा कि यह सौभाग्य की बात है कि आखरिकार इतने सालों बाद राम मंदिर मूर्त रूप लेने जा रहा है और वे काफी खुश हैं। 

यह भी पढ़ें :  बार के खिलाफ ग्रामीणों का प्रदर्शन, बंद नहीं करने पर दी आंदोलन की चेतावनी
error: Content is protected !!