देहरादून। पिंकअप वाहन ने बाइक सवार सिपाही को कुचल दिया। हादसे में बुरी तरह गंभीर घायल सिपाही को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया गया। अस्पताल में डाक्टरों ने सिपाही को मृत घोषित कर दिया।
आरोपी बाहन चालक पर पुलिस ने केस दर्ज किया है। रेशम माजरी, जीवनवाला, डोईवाला निवासी सिपाही पंकज जोशी (44) हाल में देहरादून स्थित पुलिस लाइन में तैनात थे। सोमवार रात ड्यूटी करने के बाद बाइक से घर लौट रहे थे।
रात करीब साढ़े नौ बजे मोहकमपुर फ्लाईओवर पर पहुंचे तो यूटिलिटी गाड़ी ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। जोशी को जोगीवाला चौकी से मौके पर पहुंची चचीता टीम ने उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया।