अल्मोड़ा/ताड़ीखेत। ब्लाक स्तरीय राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस- 2023 की. प्रतियोगिता आयोजित की गई, प्रतियोगिता में कुल 12 विद्यालयों के कुल 12 टीमों द्वारा प्रतिभाग किया गया।
जिसमें से जूनियर स्तर पर कुल 63 टीमों ने प्रतिभाग किया, सीनियर स्तर पर कुल 09 टीमों द्वारा प्रतिभाग किया।
जूनियर स्तर पर श· 30 या वि चौगांव की टीम प्रथम स्थान पर रही, राष्० मानिनीमॉल की टीम द्वितीय स्थान पर तथा रा० इष्का कोलाखेत की टीम तृतीय स्थान पर रही।
सीनियर वर्ग में अ भा० रा० उप्लाड़ी की टीम प्रथम स्थान पर, टीम द्वितीय स्थान पर रा० इ० का कुनैलासेन उमावि संत्री को टीम तृतीय स्थान पर रही। कार्यक्रम का संचालन श्री दीपक संतोष द्वारा किया गया।
प्रतियोगिता में निर्णायक का कार्य डॉ. बलवत्त नेगी, श्री चारु चन्द्र पाण्डे तथा श्रीमती सुनीता उपाध्याय द्वारा किया गया।
अभिलेखीकरण का कार्य कमलेश फ्त तथा श्री दीपक संतोष द्वारा किया गया। इस अक्सर पर ब्लाक विज्ञान समन्वयक डा दिनेशचन्द्र पन्त तथा विभिन्न विद्यालयों के मार्गदर्शन। टीम प्रभारी शिक्षक, शिक्षिकाओं ने भाग लिया।