ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

अवैध तमंचे व 01 जिन्दा कारतूस के उत्तर प्रदेश के रहने वाले अरोपी को थाना बनभूलपुरा पुलिस टीम ने किया गिरफ्तार।

नैनीताल। एस.एस.पी.प्रहलाद नाऱायण मीणा द्वारा जनपद के सभी थाना प्रभारियों को अवैध नशे के विरूद्व लगातार अभियान चलाने एवं आपराधिक घटनाओं की रोकथाम के लिये प्रभावी निरोधात्मक कार्यवाही करने हेतु जनपद के समस्त थाना/चौकी प्रभारियों को सख्त निर्देश दिये हैं।

जिस क्रम में  हरबन्स सिंह, एस.पी.सिटी हल्द्वानी के पर्यवेक्षण में तथा भूपेन्द्र सिंह धौनी, सी0ओ0 हल्द्वानी के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष  भाकुनी के नेतृत्व में थाना स्तर पर गठित पुलिस टीम के द्वारा चैंकिग के दौरान 01 व्यक्ति को अवैध तमंचे व 01 जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया।

एस.एस.पी. नैनीताल के निर्देशन में आपराधिक घटनाओं की रोकथाम करने हेतु चलाये जा रहे अभियानों के तहत 

08.10.2023 को उ0नि0 संजीत कुमार राठौड़ मय पुलिस टीम के द्वारा क्षेत्र में शांति कानून व्यवस्था/यातायात व्यवस्था बनाए रखने एवं अपराधिक घटनाओं की रोकथाम करने हेतु रेलवे स्टेशन के पास जाहरनगर थाना बनभूलपुरा में चैकिंग के दौरान आरोपी मुकेश वर्मा उर्फ चिकारा S/o विष्णु वर्मा R/o मूल-ग्राम नयागांव, काली मंदिर के पास, थाना मैलानी जिला लखीमपुर खीरी UP हाल किरायेदार गीता गुप्ता के मकान में, वेलेजली लॉज जजी के पास.थाना हल्द्वानी जिला नैनीताल उम्र-31 वर्ष के कब्जे से एक नाजायज तमंचा 315 बोर जिसकी कुल लम्बाई करीब 24 सेमी , वैरल की लं0 13 सेमी, बट की लम्बाई करीब -11 सेमी तथा *एक अदद जिंदा कारतूस 315 बोर जिसकी लम्बाई 7 CM है के बरामद किया गया। 

आरोपी के विरुद्ध थाना बनभूलपुरा में मु0 एफ आई आर न0-299/23, धारा 25 आर्म्स एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है।

गिरफ्तार उपरोक्त आरोपी पूर्व मे भी चोरी के मामले में जेल जा चुका है । 

यह भी पढ़ें :  आतंकी हमलों से दहला पाकिस्तान,18 सैनिकों की मौत
error: Content is protected !!