ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

लंबे समय से आपराधिक मामलों संलिप्त अभियुक्त को थाना कालाढूंगी पुलिस 06 माह के लिए जनपद नैनीताल की सीमा से किया जिला बदर

जनपद नैनीताल में अपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्तियों पर लगाम कसने आम जनमानस में सुरक्षा की भावना जागृत करने के  प्रहलाद नारायण मीणा एसएसपी नैनीताल आदतन अपराध योग के विरुद्ध कार्यवाही किए जाने एवं उन्हें जनपद से बाहर का रास्ता दिखाने हेतु अधीनस्थों को निर्देशित किया गया था।

जिस क्रम में थानाध्यक्ष कालाढूंगी  नंदन सिंह रावत द्वारा कालाढूंगी थाना क्षेत्र अंतर्गत विगत लंबे समय से विभिन्न आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त वकील अहमद, पुत्र वजीर अहमद, निवासी वार्ड नम्बर- 3 कस्वा व थाना कालाढूंगी जनपद नैनीताल की आपराधिक गतिविधियों पर रोक लगाये जाने हेतु  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के माध्यम से विगत दिनांक 26/09/2023 को माननीय न्यायालय जिला मजिस्ट्रेट नैनीताल महोदय को रिपोर्ट प्रेषित की गई।

जिस क्रम में माननीय न्यायालय जिला मजिस्ट्रेट नैनीताल के आदेशों के क्रम में उक्त अपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्ति वकील अहमद को थाना के सरकारी वाहन द्वारा कस्वा व ग्रामीण क्षेत्रों में सरकारी वाहन में लगे पी.ए. सिस्टम द्वारा आवश्यक मुनादी करते हुए जनपद की सीमा से बाहर बरहैनी जनपद ऊधमसिह नगर की सीमा में आवश्यक दिशा निर्देश देकर कि माननीय न्यायालय के आदेशों के अनुपालन में 06 माह हेतु जिला बदर किया गया है।

बताया गया वह आज दिनांक से 06 माह के भीतर जनपद नैनीताल की सीमा में प्रवेश नही करेगा। इस दौरान जिला बदर वकील अहमद को भली भांति सूचित किया गया कि जिला बदर के दौरान वह जिस स्थान पर जिसके पास में रहेगा।

वहां का पूरा नाम पता मय मोवाईल नम्बर से थाना कालाढूंगी को अवगत करायेगा तथा वहां के स्थानीय थाना के थानाध्यक्ष को भी सूचित करेगा । 

यह भी अवगत कराया गया कि यदि 06 माह के अन्दर जनपद नैनीताल की सीमा पर प्रवेश करता है तो नियमानुसार तत्काल वैधानिक कार्यवाही अमल में लायी जायेगी।

यह भी पढ़ें :  पहाड़ के जल स्रोतों में बाहरी बिल्डरों का कब्जा, ग्रामीण पानी को तरसे

You missed

error: Content is protected !!