ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

नैनीताल में डी,एस, ए,मैदान पर पॉलिटेक्निक कॉलेज का वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ आयोजन 

रिपोर्टर- गुड्डू सिंह ठठोला

नैनीताल। राजकीय पॉलिटेक्निक नैनीताल की वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ डी0एस0ए0 मैदान नैनीताल में किया गया। संस्था के प्रधानाचार्य आनंद सिंह बिष्ट, क्रीड़ाधिकारी श्री नवनीत मिश्र, क्रीड़ा इंचार्ज राजेश लोहनी, विभागाध्यक्ष प्रतिभा आर्या, रंजना रावत,नीरज वर्मा, शांतनु वर्मा, सुमित किमोठी, व्याख्याता जया बोहरा, कविता नेगी, शालिनी, सुभाष पांडे, कमल किशोर, विनोद कुमार, जानकी बिष्ट, राजेश पांडेय, हरेंद्र देव, रजनीश भूटानी, दीक्षा, बबीता जी एवं अन्य स्टाफ ने प्रतियोगिताओं को संपन्न करवाने में अपना बहुमूल्य समय एवं उत्साह दिखाया।

आज की प्रतिस्पर्धाओं में सर्वप्रथम 100 मीटर एवं 200 मीटर हीट छात्र वर्ग एवं छात्रा वर्ग का आयोजन हुआ जिसका फाइनल कल करवाया जाएगा ।

डिस्कस थ्रो छात्र वर्ग में पियूष पपनई मैकेनिकल तृतीय वर्ष (प्रथम), मुकेश भट्ट (द्वितीय), रोहित जोशी(तृतीय) रहे, डिस्कस थ्रो छात्रा वर्ग में प्राची जोशी फार्मेसी प्रथम वर्ष (प्रथम), मीनाक्षी सिविल तृतीय वर्ष,(द्वितीय), गीता मटियाली (तृतीय) रहे, जेवलिन थ्रो छात्र वर्ग में राहुल शाह (प्रथम), ऋषभ वर्मा (द्वितीय), उमेश कुमार (तृतीय) रहे,

जेवलिन थ्रो छात्रा वर्ग में प्राची जोशी फार्मेसी द्वितीय वर्ष (प्रथम), मीनाक्षी सिविल तृतीय वर्ष,(द्वितीय), मीनाक्षी प्रथम वर्ष(तृतीय) रहे, 1500 मीटर प्रतिस्पर्धा छात्र वर्ग में विनोद डालाकोटी मैकेनिकल द्वितीय वर्ष (द्वितीय), बृजेश मेहरा (द्वितीय), दीपक सिंह बोहरा (तृतीय) ने बाजी मारी।

कार्यक्रम में संस्था के स्टाफ कीर्ति राम जी, हेमा पंत मैम, सौरभ जोशी जी, महेंद्र जी, किशन सिंह जीना जी, गिरधारी जी, बद्री गिरी जी, राधिका, राधा, तुलसी ने अपना बहुमूल्य योगदान दिया ।

फार्मेसी के छात्र छात्राओं ने फर्स्ट एड टीम के रूप में अपने दायित्यों का निर्वहन किया ।

खेलों का समापन कल विभिन्न प्रतिस्पर्धाओं के बाद कल किया जाएगा ।

यह भी पढ़ें :  उच्च न्यायालय में टैक्सी मैक्सी महासंघ की याचिका पर की सुनवाई
error: Content is protected !!