रानीखेत। पहाडो मे लगातार बारिश के कारण जनजीवन अस्त व्यस्त हो गए है। वही रानीखेत के ग्राम खनिया मे लगभग प्रातः 7 बजे खनिया ऐरोड मोटर मार्ग पर एक चीड़ का विशालकाय पेड के गिर जाने से यहा पास मे खड़े वाहनो का काफी नुकसान हो गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार वहा पर खडी राजन व ललित (गुड्डू) की ओल्टो कार, सुरेन्द्र सिंह की स्कूटी सहित अन्य वाहनो को काफी नुकसान पहुंचा है।