ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

नैनीताल डीएसए मैदान में कैसर जागरुकता रैली के कार्यक्रम में उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश विपिन सांघी ने हरि झंडी देखा कर रैली को किया रवाना

रिपोर्टर गुड्डू सिंह ठठोला

नैनीताल। कैंसर जागरूकता कार्यक्रम में सी.जे.विपिन सांघी ने कहा कि मुझे भी कैंसर हुआ था, जल्दी पता चलने के कारण बच गया, जिसके कारण आज आपके सामने हूं। कार्यक्रम के अंतर्गत रैली और लकी ड्रा कराया गया और प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट दिए गए।

नैनीताल में ब्रैस्ट कैंसर के प्रति महिलाओं को जागरूक करने के मकसद से आशा फाउंडेशन द्वारा एक जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। इसमें बड़ी संख्या में स्कूली बच्चों के साथ आस पास के लोग शामिल हुए।

भारत मे ब्रैस्ट कैंसर के खतरे को लेकर फ्लैट्स मैदान में मौजूद लोगों को जरूरी जानकारियां दी गई। इस सर्वे रिपोर्ट के अनुसार महिलाओं में डिटेक्ट होने वाले कैंसर में 27 प्रतिशत ब्रैस्ट कैंसर होता है। कैंसर में ब्रैस्ट कैंसर पहले नंबर पर है।

वर्ष 2020 तक लगभग 18 लाख महिलाओं को ब्रैस्ट कैंसर डिटेक्ट किया गया था। ब्रैस्ट कैंसर में केवल 40 से 50 प्रतिशत लोग ही मौत के मुंह से बचकर निकल पाते हैं। विश्व ब्रैस्ट कैंसर में 1/3 हिस्सा भारत का है। ब्रैस्ट कैंसर से 50 से 60 प्रतिशत महिलाओं को जान गंवानी पड़ती है।

एक सर्वे में सामने आया है कि हर 4 मिनट में ब्रैस्ट कैंसर का 1 केस और हर 8 मिनट में इसमें 1 मौत हो रही है। अमेरिका ने वर्ष 1980 में कैंसर जागरूकता कार्यक्रम शुरू किया जिसके बाद इस कैंसर पर बहुत अधिक मात्रा में कंट्रोल कर लिया गया। भारत में भी इस जानलेवा ब्रैस्ट कैंसर पर नियन्त्रण के लिए जागरूकता को सबसे अधिक महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

ऊत्तराखण्ड, उत्तरप्रदेश, महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, कर्नाटक, केरल और गुजरात समेत कुछ अन्य राज्यों में इस कैंसर को हाई वॉल्यूम में देखा गया है। यूटरस, कोलोरेक्टल, ओवरी, स्टमक जैसे खतरनाक कैंसर से भी घातक इस ब्रैस्ट कैंसर के प्रति जागरूकता से ही इससे होने वाली हानी को कम किया जा सकता है। रैली, मल्लीताल फ्लैट्स मैदान से शुरू होकर मॉल रोड से तल्लीताल में इंडिया होटल तक और वापस फ्लैट्स मैदान में सम्पन्न हुई।

मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे मुख्य न्यायाधीश विपिन सांघी ने कहा कि उन्हें भी कैंसर डिटेक्ट हुआ था, लेकिन समय से पता चलने के कारण उनका इलाज हो गया और वो बच गए।

कार्यक्रम में गुंजन सांघी डॉ.स्मिता सिंह, मंजू गुप्ता, वंदना सिंह, डॉ.शलभ अरोड़ा, अजय रावत, संजीव आर्या, विनय साह, दीपा मेहरा रावत, संध्या डालाकोटी, किरन डालाकोटी, पूजा छाबरा, मुन्नी तिवारी, एल.पी.एस.प्रिंसिपल भुवन त्रिपाठी, प्रिंसिपल अनुपमा साह, प्रिंसिपल डिंपल एमैन्यूल, रेनू बिष्ट, सशी पाण्डे, ईशा साह, मारुति साह, त्रिभुवन फरतीयाल, नवीन धुसिया, तुसी साह समेत कई लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम में जज सुजाता सिंह,

सी.एम.ओ.भागीरथी जोशी, एस.डी.एम.प्रमोद कुमार भी मौजूद रहे। कार्यक्रम में शेरवुड कॉलेज, बी.वी.एम., सैंट मैरिज, आल सेंटस, सैंट जोसफ, एल.पी.एस., संवाल पब्लिक स्कूल, मोहन लाल सह बल विद्या मंदिर, रामा मोंटेसरी, बी.एस.एस.वी., जी.आई.सी., जी.जी.आई.सी.के स्कूली छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया।

यह भी पढ़ें :  अडानी के मीटर को नही लगने देगी कांग्रेस- सुमित हृदयेश
error: Content is protected !!