नैनीताल में मां सार्वजनिक दुर्गा पूजा महोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया जाएगा
रिपोर्टर- गुड्डू सिंह ठठोला
नैनीताल। सर्वजनिन दुर्गा पूजा कमेटी की ओर से अबकी बार आगामी 20 अक्टूबर (शुक्रवार) से शुरु होने जा रहे पांच दिवसीय मां दुर्गा पूजा महोत्सव के दौरान देवभूमि उत्तराखंड की लोक संस्कृति व
परंपराओं को जीवंत बनाए रखने के विशेष मकसद से नई शुरुआत करने का फैसला लिया है।
इसके तहत कमेटी अबकी बार महोत्सव के दौरान झोड़ा प्रतियोगिता आयोजित करेगी जिसमें प्रथम स्थान आने वाली टीम को वकायदा 11 हजार रुपएं का नकद पुरुस्कार भी दिया जाएगा।
मामले में बुधवार को सर्वजनिन दुर्गा पूजा कमेटी के उपाध्यक्ष त्रिभुवन सिंह फत्र्याल ने वकायदा पत्रकार वार्ता में बताया कि कमेटी ने अबकी बार उत्तराखंड की लोक संस्कृति को बढ़ावा दिए जाने के लिए झोड़ा प्रतियोगिता करने का फैसला लिया है।
जिसमें प्रथम आने वाली टीम को कमेटी के द्वारा 11000 रुपएं, द्वितीय आने वाली टीम को 7500 रुपएं जबकि तीसरा पुरुस्कार पांच हजार एक सौ तथा सात्वना पुरुस्कार ढाई- ढाई हजार रुपएं के सात्वना पुरस्कार दिया जाएगा।
बताया कि जो टीम झोड़ा प्रतियोगिता में प्रतिभा करना चाहते हैं। वह 17 अक्टूबर (मंगलवार) तक 9720294334 तथा 8126513826 नंबरों में अपनी टीमों का रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं साथ ही फरत्र्याल गारमेंट्स चाट पार्क मल्लीताल और भट्ट स्टेशनरी बड़ा बाजार मल्लीताल में अपनी टीमों का नाम लिखवा सकते हैं।
फरत्र्याल के मुताबिक नैना देवी मंदिर में मां दुर्गा की मूर्ति निर्माण का काम पूर्ण हो चुका है। महोत्सव के दौरान बंगाल समेत देश के अन्य क्षेत्रों से नैनीताल घूमने आने वाले पर्यटकों को उत्तराखंड किस संस्कृति की झलक दिखाने के लिए सांस्कृतिक संध्या कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।
जिसमें स्टार नाइट के तहत लोक गायिका माया उपाध्याय, इंदर आर्य तथा श्वेता मेहरा समेत अन्य कलाकार प्रस्तुतियां देंगे।
वार्ता के दौरान सुरेश चौधरी, प्रेम कुमार शर्मा, किशन सिंह अधिकारी, दिनेश चंद्र भट्ट, भाष्कर बिष्ट, भास्कर महतोलिया तथा शिवराज सिंह नेगी समेत अन्य लोग मौजूद रहे।