ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

पाईन क्रेस्ट एलिमेंट्री स्कूल पहला वार्षिक उत्सव सीआरएसटी इंटर कॉलेज के सभागार में मनाया गया

रिपोर्टर गुड्डू सिंह ठठोला

नैनीताल। सरोवर नगरी नैनीताल शहर का पाईन क्रेस्ट एलिमेंट्री स्कूल द्वारा मंगलवार को सीआरएसटी कॉलेज के सभागार मैं विद्यालय का पहला वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया।इस दौरान स्कूली छात्रों द्वारा विभन्न कार्यक्रम प्रस्तुत किये।

बतौर मुख्य अतिथि गीतांजलि व विशिष्ट अतिथि लता साह,गायत्री खन्ना द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया।

स्कूली छात्र छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना व स्वागत गीत से सांस्क्रतिक कार्यक्रमो का उद्धाटन किया।जिसके बाद बच्चो द्वारा नर्सरी आईएम सो हैप्पी,ब्राज़ील,वाटर,पोम पोम,अंग्रेजी नाटक,हिंदी नाटक,नए भारत का चेहरा,व राजस्थानी गीतों पर नृत्य कर कार्यक्रम में मौजूद लोगो को झुमने पर मजबूर कर दिया।

इस दौरान प्रबंधक संतोष कुमार,फरहाना खान,भावना,सुमन,फरहीन खान, जया श्वेता,सुनीता,अमित,काजल आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें :  आज का राशिफल : 11 मार्च 2025
error: Content is protected !!