ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

स्मैक तस्करो के विरुद्ध जनपद की थाना कालाढूंगी पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए 07.13 ग्राम स्मैक की मात्रा के साथ एक स्मैक तस्कर को किया गया गिरफ्तार

नैनीताल/कालाढूंगी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल, प्रहलाद नारायण मीणा,  द्वारा जनपद नैनीताल स्तर पर प्रचलित अवैध नशे के विरूद्ध अभियान के तहत एस.पी. सिटी हल्द्वानी के दिशा-निर्देशन, क्षेत्राधिकारी रामनगर के पर्यवेक्षण व श्री नन्दन सिंह रावत थानाध्यक्ष कालाढूंगी के कुशल नेतृत्व में थाना कालाढूंगी पुलिस टीम के द्वारा क्षेत्र में शान्ति व्यवस्था/कानून व्यवस्था/यातायात व्यवस्था एवं अवैध मादक पदार्थो की तस्करी की रोकथाम हेतु चैकिग के दौरान पानी की टंकी धमोला सडक किनारा थाना कालाढूंगी क्षेत्र से एक व्यक्ति सोनू मसीह, निवासी ग्राम विजयपुर मझेडा धमोला कालाढूंगी जनपद नैनीताल को कुल 07.13 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार कर स्मैक तस्कर के विरूद्ध थाना कालाढूंगी में FIR NO – 172/2023, धारा – 8/21 NDPS ACT के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है।

गिरफ्तारी पुलिस टीम में

 उपनीरीक्षक हरजीत सिंह 

हेड कानि0 मुमताज आलम

कानि0 ना0पु0 स्वरूप सिंह  रहे शामिल                 

यह भी पढ़ें :  एसएसपी प्रहलाद मीणा ने की मासिक अपराध समीक्षा बैठक,नशे पर नकेल और पीड़ितों की शिकायतों का समाधान रहे हमारी प्राथमिकता

You missed

error: Content is protected !!