कौशल विकास दीक्षांत समारोह में खनस्यूं थाना पुलिस द्वारा युवाओं को नशे के दुष्परिणामों एवं साइबर अपराधो से बचने के सुझाए दिए गये
भीमताल/ओखलकांडा। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान खनस्यूं में आयोजित कौशल विकास दीक्षांत समारोह के दौरान भुवन सिंह राणा, थानाध्यक्ष खनस्यूं द्वारा उपस्थित पासआउट छात्रों को भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी गई।
उपस्थित समस्त छात्रों को समाज में तेजी से फैल रही नशे की दुष्परिणामों के बारे में जागरूक करते हुए नशीले मादक पदार्थों (चरस, गांजा अफीम, स्मैक, शराब, बीड़ी, सिगरेट, तंबाकू) इत्यादि से दूर रहने की अपील की गई।
छात्रों को यह भी बताया गया कि नशे का अवैध व्यापार एवं सेवन करने वालों के विरुद्ध एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा के नेतृत्व में जनपद नैनीताल पुलिस द्वारा विशेष अभियान के तहत उन पर सख्त कार्यवाही की जा रही है।
यदि उनके आसपास नशीले मादक पदार्थों का सेवन एवं मादक पदार्थों के अवैध व्यापार में कोई व्यक्ति संलिप्त है तो इसकी सूचना जनपद नैनीताल पुलिस द्वारा जारी हेल्पलाइन नंबर 75190 51905 व 9719291929 नंबरों पर दे सकते हैं जिसमें पुलिस द्वारा सूचना देने वाले व्यक्तियों का नाम, पता पूर्णतः गोपनीय रखा जाता है।
इसके अतिरिक्त छात्रों को बढ़ते साइबर क्राइम के प्रति जागरूक जागरुक करते हुए साइबर सुरक्षा संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां साझा की गई साथ ही उन्हें यातायात नियमों का पालन करने हेतु विभिन्न यातायात प्रतीक चिन्हो के माध्यम से जागरूक किया गया।
उन्हें बताया गया कि युवा पीढ़ी का देश के निर्माण अहम योगदान है। अतः छात्र कड़ी मेहनत कर अच्छी कौशल शिक्षा प्राप्त करने एवम खेलो को जीवन में अपनाकर स्वस्थ तन, मन का निर्माण करें।
कार्यक्रम के दौरान मंजू आर्य, कार्यदेशक आईटीआई खनस्यूं सहित अन्य शिक्षक स्टाफ एवम 50 से अधिक संख्या में छात्र उपस्थित रहे।