देहरादून। मसूरी स्थित आईएमएस यूनिवर्सिटी से एक छात्रा के साथ छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया है।
पुलिस ने पीड़िता की तहरीर के आधार पर प्रोफेसरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
जज की बेटी के साथ प्रोफेसरों ने की छेड़छाड़
जानकारी के अनुसार पीड़िता की मां उत्तरप्रदेश के जिले में बतौर अतिरिक्त जिला जज तैनात हैं। पीड़िता ने तहरीर में बताया कि 26 अक्टूबर को वह अपनी क्लास से लौट रही थी।
इस दौरान प्रोफेसर आशुतोष कुमार ने उसके साथ छेड़छाड़ करते हुए बतमीज़ी करने लगे। इस दौरान मौके पर लॉ डिपार्टमेंट, प्रोफेसर अमन गौतम, शालिनी सक्सेना, निमिषा सिंह और डीन आशीष वर्मा भी मौजूद थे।
कॉलेज से निकलवाने की धमकी देने का आरोप
पीड़िता ने आरोपी प्रोफेसर का विरोध किया। इस दौरान वहां पर मौजूद अन्य प्रोफेसर ने मिलकर पीड़िता के साथ अभद्रता शुरू कर दी।
छात्रा छात्रा ने आरोप लगाया कि प्रोफेसरों ने उसे यूनिवर्सिटी से निकलवाने की धमकी देने के साथ ही अश्लील हरकतें करते हुए गाली देने लगे।
पुलिस ने डीन समेत पांचों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। बता दें कि जिस दिन छात्रा के साथ यह घटना हुई उस दिन संस्थान में प्रोफेसरों के बीच मारपीट भी हुई थी।
मारपीट मामले में भी गुरुवार को एक महिला प्रोफेसर और पुरुष प्रोफेसर के खिलाफ राजपुर थाने में मुकदमा दर्ज है।