ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

रामसेवक समाज द्वारा रामलीला का मंजन का आयोजन किया जा रहा है जिसमे रामलीला के पाठ में रावण की बहन की नाक कटी

रिपोर्टर- भुवन सिंह ठठोला

नैनीताल।  रामलीला पाठ के दौरान रावण की बहन सूर्पनखा की नाक प्रभु श्री राम के भाई लक्ष्मण ने काट डाली। नवरात्रि के पांचवे दिन गिरे तापमान के बावजूद नासिका छेदन के दौरान दर्शकों की भीड़ उमड़ पड़ी।

नैनीताल में मल्लीताल के राम सेवक सभा रामलीला स्टेज में रामलीला के पांचवे दिन सूर्पनखा की नाक कट गई।

रामलीला मंचन के दौरान दर्शाया गया कि रावण की बहन सुर्पनखा भगवान श्री राम के भाई लक्ष्मण की तरफ को आकर्षित हो गई और वो उन्हें रिझाने के लिए नृत्य कर तरह तरह के उपाय करती हैं।

श्री राम की अनुपस्थिति में हुए इस घटनाक्रम में पहले तो उनके अनुज लक्ष्मण काफी देर तक रावण की बहन सूर्पनखा को समझाते हैं, लेकिन ज्यादती के बाद एक वार से उसकी नाक काट देते हैं। गुरुवार रात को रामलीला के पंचम दिन दर्शकों की भीड़ उमड़ पड़ी।

भीड़ से स्टेज चारों तरफ से खचाखच भर गया और कई लोगों को काफी दूर और मुश्किलों से पाठ देखने को मिला। सूर्पनखा का किरदार पिछले दस वर्षों से रामलीला का हिस्सा बनी श्रुति कोहली ने निभाया। नैनीताल के गिरे तापमान के बावजूद दर्शकों की भीड़ रामलीला मैदान में जुटी रही।

श्रुति कोहली ने कहा आज कल टीवी और फेशबुक और युटुब में राम लीला दिखाई जा रही हैँ। मजा नहीं आता हैँ। जो राम लीला सामने देखने में हैँ।दर्शको मजा आता हैँ।कही आता इसके साथी बच्चों को भी सीखने को मिलता है

यह भी पढ़ें :  ब्रेकिंग न्यूज़ : नैनीताल से किच्छा जा रही स्विफ्ट डिज़ायर कार खाई में गिरी, वीडियो...

You missed

error: Content is protected !!