ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

नैनीताल में नवरात्रि के दिन रामसेवक सभा द्वारा रामलीला का मंचन किया गया रामलीला का उद्घाटन विधायक सरिता आर्या द्वारा किया गया

रिपोर्टर- गुड्डू सिंह ठठोला

 नैनीताल। मल्लीताल में राम सेवक सभा द्वारा रामलीला का मंचन किया गया विधायक सरिता आर्या द्वारा रामलीला का उद्घाटन किया गया इस मौके पर विधायक सरिता आर्या ने कहा राम सेवक सभा बेखुवी से निभाती है चाहे वह नंदा देवी महोत्सव हो या होली हैँ। और रामलीला हैँ।हर कार्य में सही से निभाती है। और छोटे-छोटे बच्चों को रामलीला की तालीम सिखाती है।

बच्चे आगे जाकर कुछ बन सके।रामसेवक सभा को ₹4लाख रुपए की धनराशि प्रदान की घोषणा की मिथिलेश पांडे के निर्देशन में नारद मोह नाटक का मंजन किया गया।

नितेश पांडे ने कहा हमारा देश सुख समृद्धि के पद पर आगे बढ़े और आज नवरात्रि के दिन रामसेवक सभा के तत्वावधान में राम लीला नारद मोह नाटक से शुरू की गई जिसमें छोटे-छोटे बच्चों का अभिनय जनता को बहुत अच्छा लगा। राम सेवक सभा 3 महीने पहले ही बच्चों को तालीम सिखाती है। सुखाताल तल्लीताल सात नंबर रामलीला का मंचन शुरू हो गया है।

  इस मौके पर रामसभा सभा के अध्यक्ष में मनोज कुमार शाह महासचिव जगदीश बवाड़ी राजेंद्र लाल शाह पद्मा श्री अनूप शाह पूर्व अध्यक्ष गिरीश जोशी मक्खन सतीश पांडे, विमल चौधरी, विमल शाह, कमलेश ढोडियाल, भीम सिंह कार्की,श्रुति कोहली, मुकेश कुमार जोशी मंटू आनंद बिष्ट मोहित शाह आदि लोग मौजूद थे।

यह भी पढ़ें :  सेना में भर्ती होने का ऐसा जुनून, नहीं मिली सीट तो बस की डिग्गी में बैठकर युवक पहुंचा पिथौरागढ़, देखें Video

You missed

error: Content is protected !!