ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

नैनीताल में दृष्टि बचाओ अंधकार मिटाओ विश्व दृष्टि दिवस पर रैली का आयोजन किया गया

रिपोर्टर- गुड्डू सिंह ठठोला

नैनीताल। विश्व दृष्टि दिवस पर गुरुवार को बीडी पांडे अस्पताल में जागरूकता रैली का आयोजन किया गया यह रैली स्टेट बैंक से होते हुए बीडी पांडे अस्पताल परिसर तक निकाली गई।

रैली में नर्सिंग स्कूल व भारतीय शहीद सैनिक स्कूल के छात्र छात्राएं रहें। इस अवसर पर बीड़ी पांडे अस्पताल के सभागार में एक सभा का भी आयोजन किया गया सभा में डॉ. दुगताल ने बताया शरीर में कोई भी समस्या होने पर चिकित्सक से परामर्श करे।
इस दौरान नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. दीपिका लोहनी ने बताया की यह एक वैश्विक कार्यक्रम है।

जिसका उद्देश्य अंधेपन और दृष्टि दोष पर लोगों का ध्यान आकर्षित करके जागरूक करना होता है, आज के दौर में आँखो की समस्या काफ़ी बढ़ने लगी है जिसके बचाव को लेकर हर वर्ष अक्टूबर माह को मनाया जाता है ताकि लोगों को जागरूक किया जा सके।
आंखों को लेकर कई प्रकार की समस्याएं देखने को मिलती हैं। जिसमें आंखों में दर्द, खुजली, दूर की वस्तुएं न दिखाई देना, आंखों में तनाव, लालिमा, चश्मे का नम्बर बढ़ना,शुगर की समस्या ग्लूकोमा, काला मोतियाबिंद इत्यादि समस्याएं होती हैं।

जिसको नजरअंदाज नहीं करना चाहिए आँखो में किसी भी तरह की समस्या होने पर तत्काल नेत्र रोग विशेषज्ञ को दिखाना चाहिए। इसलिए यह दिवस मनाया जाता है ताकि लोगों को जागरूक किया जा सके।

इस दौरान कार्यक्रम में डॉ. अनिरुद्ध गंगोला, डॉ. एमएस दुगताल, डॉ.यति उप्रेती,डॉ. दिव्या पांडे,दीपक कुमार, मेट्रन शशिकला पांडे,संजीव कुमार,सुषमा, जानकी कनवाल,शांति, ऋतू, मीनाक्षी,जितेश कुमार समेत अन्य लोग मौजूद रहें।

यह भी पढ़ें :  पतलोट महाविद्यालय भवन निर्माण में घटिया सामग्री लगाने का आरोप, छात्रों ने प्राचार्य को सौंपा ज्ञापन, जांच की मांग
error: Content is protected !!