ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

नैनीताल में विश्वविद्यालय परिसर में नेशनल बूथ पार्लियामेट एन ए तो विद्यार्थी के प्रतिभागिता पर सभाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया

रिपोर्टर- गुड्डू सिंह ठठोला

नैनीताल।  डी एस बी परिसर में आज नेशनल यूथ पार्लियामेंट एन ए तो 2024 में विद्याथी के प्रतिभागिता पर संभाषण प्रतियोगिता अयोजी की गई। 

जिसमें डी एस बी तथा महिला कॉलेज हल्द्वानी के विद्याथिओ ने प्रतिभाग किया।जिसमें 10 प्रतिभागी का चयन किया जाना था जो राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे ।

आज के संभाषण में बिल्डिंग ग्रीन लीडरशिप यूथ इंजीजमेंट ,डिसीडियन मेकिंग एंड प्रोमोटिंग डिप्लोमेसी अमोंग पार्टिसिपेंट पर चर्चा हुई। कपिल खोलिया ,पूजा मिस्र , दक्षता साह ,मिस्कीट सबाग,गौरव बिष्ट ,दिव्या पांडे ,हिमानी गोस्वामी ,अर्णव त्रिपाठी , सौम्या खांपा ,,शास्वत चौधरी ,पूजा जोशी ,आकांक्षा पंत , प्रियंका मेहता ,मनीष शर्मा , साक्षी बिष्ट ,मोनिका बरगाली , ,नीरज बोरा ,लता रौतेला ,,राहुल कुमार ने प्रतिभाग किया । कार्य क्रम में प्री ज्योति जोशी ,प्रो निर्मला ढैला ,डॉक्टर हरिप्रिया पाठक ,प्रो नीलू लोधियाल , डॉक्टर गगन होती , डॉक्टर विजय कुमार ,डॉक्टर ललिता जोशी महिला कॉलेज हल्द्वानी , महेश बिष्ट पाल कॉलेज हल्द्वानी एवम प्रो ललित तिवारी संयोजक ,गणेश आदि उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें :  हल्द्वानी : सिख फेडरेशन के सदस्यों द्वारा गुरु गोविंद सिंह जी के पुत्रों की शहीदी को समर्पित एक झांकी वॉक वे मॉल में लगाई गई
error: Content is protected !!