ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

तहसील दिवस का हुआ आयोजन, बड़ी संख्या में लोगों ने  लिया भाग

हल्द्वानी। तहसील में तहसील दिवस का आयोजन हुआ जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया इंदिरा नगर हल्द्वानी के बहुत से लोग पूर्व समाचार शकील सलमानी के नेतृत्व में अपनी अपनी समस्या लेकर तहसील दिवस में पहुंचे तहसील दिवस में

 हल्द्वानी नगर मजिस्ट्रेट एवं तहसील दिवस प्रभारी व तहसीलदार हल्द्वानी नए लोगों की समस्या सुनी पूर्व सभासद शकील अहमद सलमानी ने इंदिरा नगर हल्द्वानी की अनेक समस्याएं दर्ज कराई सलमानी ने कहा इंदिरा नगर छोटी रोड जिसमें गहरे गहरे गड्ढे हो चुके हैं लोगों का पैदल चलना मुश्किल हो गया है उसका जल्दी निर्माण किया जाए

 इंदिरा नगर वार्ड 32 की खराब स्ट्रीट लाइटों को ठीक किया जाए

 इंदिरा नगर गोल बायपास रोड नगर निगम के टीचिंग ग्राउंड के सामने मुख्य सड़क से कूड़ा हटाकर कूड़ा घर में डाला जाए

 नगर निगम के कूड़ा घर में कूड़े के ऊपर काले के ऊपर कीटनाशक दवाइयां का छिड़काव किया जाए

 इंदिरा नगर वार्ड 32 की टूटी पुलियों का निर्माण किया जाए इस अवसर पर सलमानी के साथ पहुंची महिलाओं व पुरषों न गरीबी रेखा से नीचे के राशन कार्ड बनाने की मांग की उजाला योजना के अंतर्गत नाय गैस सिलेंडर देने की मांग की इस अवसर पर वकील अहमद. असलम अहमद. इलियास अहमद. अनस सलमानी

 विमला देवी. सुधा देवी. मंजू देवी. सहित बड़ी संख्या मे लोग पहुचे एवं अपनी अपनी समस्याया दर्ज़ कराई

                            

यह भी पढ़ें :  हरीश रावत पर फर्जी मुकदमा दर्ज को लेकर दर्जनों सामाजिक संगठन एकजुट
error: Content is protected !!