खबर शेयर करे -

भीमताल। विधानसभा भीमताल के दो विकासखंड ओखलकांडा एवं धारी को जोड़ने वाला पोखरी-नगौनिया-देवलीधार- सुरंग मोटर मार्ग में निर्माण के उपरांत आज दिनांक तक भी डामरीकरण नहीं हो पाने से ख़स्ताहाल है।

ग्रामीण तब से आज तक भय के माहौल में सफ़र करने को मजबूर हैं। मोटर मार्ग की स्थिति इतनी दयनीय है कि किसी भी वक़्त कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती है। 

जिस हेतु क्षेत्र के जनप्रतिनिधि लगातार इस मोटरमार्ग के डामरीकरण के लिए शासन प्रशासन से अनुरोध करते आ रहे हैं जिसके क्रम में आज पुनः मंडल अध्यक्ष युवा मोर्चा मदन परगाँई, उपाध्यक्ष नंदन खनवाल एवं क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रतिनिधि नरेश खनवाल सहित अनेक ग्रामीणों ने सांसद अजय भट्ट जी से मुख़ानी स्थित आवास में मुलाक़ात की।

जिस हेतु सांसद जी ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी जी से दूरभाष में वार्ता कर उक्त मोटर मार्ग के आँगणन हेतु बजट माँग की है और ग्रामीण को आशा है कि जल्द उक्त मोटर मार्ग की स्थिति सुधरेगी।

यह भी पढ़ें  सीमान्त मुख्यालय सशस्त्र सीमा बल रानीखेत द्वारा “स्वच्छता ही सेवा” कार्यक्रम किया गया आयोजित